Jaunpur News : कंट्रोल किया जा सकता है शुगर | Naya Savera Network
- दक्षिणपट्टी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मल्हनी के दक्षिणपट्टी गांव में श्री अर्चना फाउंडेशन की तरफ से गठिया और आंखों की देखभाल पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डायबिटीज पर भी डायटीशियन अन्नू सिंह के द्वारा चर्चा हुई कि डायविटीज में किन-किन बातों का ख्याल रखकर शुगर कंट्रोल किया जा सकता है और स्वस्थ रहा जा सकता है जिसमें जौनपुर से आये डॉ. प्रमोद सिंह नेहा व जांच विशेषज्ञ डॉ. अर्चना सिंह ने भाग लिया। अध्यक्ष उमेश गुप्ता व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने स्वागत किया।
संस्था के संरक्षक (मल्हनी) के मो. अहसन खान ने आभार जताया। इस अवसर पर कुमैल हैदर, रसीद रजा, आले हसन, अली मोहम्मद, ज़फर हसन, उमाशंकर यादव, लालता प्रसाद यादव, मूलचंद यादव, शकील अहमद, समर हैदर, ज़फर हसन आदि उपस्थित रहे।