Mumbai News : आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही शिवसेना: विक्रम प्रताप | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भाईंदर। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री तथा हम सबके पालक प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन और नेतृत्व में मीरा भाईंदर में शिवसेना लगातार मजबूत हो रही है। हम जनता की अपेक्षाओं और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।
मंगलनगर स्थित प्रताप सरनाईक के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित 145, मीरा भाईंदर विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक में बोलते हुए विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के निराकरण की दिशा में शिवसेना लगातार काम कर रही है। विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि हम सबको लगातार जनता के बीच काम करना होगा और उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में लगातार प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख राजू भोईर, महिला जिला संगठक निशा नार्वेकर उत्तर भारतीय महिला जिला प्रमुख एड. अरुणा सत्यप्रकाश पांडे समेत सभी उपशहर प्रमुख, विभाग प्रमुख, उपविभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख, सभी महिला अधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।