Panchang: कोई भी कार्य करने से पहले जानें पंचांग | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞

⛅दिनांक - 16 फरवरी 2025
⛅दिन - रविवार
⛅विक्रम संवत् - 2081
⛅अयन - उत्तरायण
⛅ऋतु - शिशिर
⛅मास - फाल्गुन
⛅पक्ष - कृष्ण
⛅तिथि - चतुर्थी रात्रि 02:15 फ़रवरी 17 तक तत्पश्चात पञ्चमी
⛅नक्षत्र - हस्त प्रातः 04:31 फरवरी 17 तक, तत्पश्चात चित्रा
⛅योग - धृति प्रातः 08:06 तक, तत्पश्चात शूल
⛅राहु काल - शाम 05:11 से शाम 06:36 तक
⛅सूर्योदय - 07:14
⛅सूर्यास्त - 06:32
⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:31 से 06:21 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:31 से दोपहर 01:17 तक
⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 फरवरी 17 से रात्रि 01:19 फरवरी 17 तक
⛅व्रत पर्व विवरण - द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग (प्रातः 07:11 से प्रातः 04:31 फरवरी 17 तक)
⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹 रविवार विशेष🔹

🔸 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🔸 रविवार के दिन आँवला, मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

🔸 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)

🔸 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।

🔸 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।

🔸 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना एवं पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।

🌞🚩🚩 *" ll जय श्री राम ll " 🚩🚩🌞*



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें