UP News: युवक ने की दादा-दादी और बड़े दादा की हत्या | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। जिले के झंगहा क्षेत्र में एक युवक ने शुक्रवार को अपने दादा.दादी और बड़े दादा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मोतीराम अड्डा स्थित कोईरान टोला निवासी रामदयाल शुक्रवार सुबह करीब छह बजे सोकर उठा और फावड़ा उठा लिया। उसने पहले चिल्ला.चिल्ला कर घर की एक भैंस पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। जब उसके दादा कुबेर ने भैंस को मारने पर टोका तो उसे भी मार दिया। इसी क्रम पीछे से बड़े दादा साधु मौर्य (75) आए तो उन्हें और दादी (कुबेर की पत्नी) को मार दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।