UP News : सचिन पायलट ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
महाकुम्भनगर। तीर्थराज प्रयाग के महाकुम्भ में कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के अधिकांश विधायक महाकुम्भ में डुबकी लगा चुके हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर महाकुम्भ स्नान की अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने पोस्ट किया 'आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान किया। इस पवित्र अवसर पर देश-प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना करता हूं। 'इसके अलावा राजस्थान के राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई प्रमुख पार्टियों के नेता प्रयागराज में जाकर महाकुम्भ में स्नान कर चुके हैं। महाकुम्भ में इस बार काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। राजस्थान से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।