UP News : महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। महाकुंभ में फिर आग की घटना सामने आई है, यह घटना शंकराचार्य मार्ग की बताई जा रही है। जो वीडियो सामने आया है उसमें टेंट से आग की लपटे निकलती दिख रही हैं, आसमान में धुएं का गुबार भी है। स्थिति को देखते हुए मौके पर दमकल की गई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए।
अब किस वजह से यह आग लगी है, अभी तक स्पष्ट नहीं। लेकिन मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल है, दमकल के लोग इधर से उधर भाग रहे हैं, हर तरीके से आग पर काबू करने की कोशिश हो रही है। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब महाकुंभ में इस तरह से आग की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार समय रहते स्थिति को कंट्रोल कर लिया जाता है। यहां भी आग लगते ही दमकल की सहायता मौके पर पहुंच चुकी थी।
जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें पुलिस के बड़े अधिकारी खुद मौके पर पहुंच निरीक्षण कर रहे हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज गति से चलवा रहे हैं। पुलिस ने बोला है कि इस आग की घटना की विस्तृत जांच की जाएगी, समझने की कोशिश रहेगी कि किस वजह से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। वैसे अब क्योंकि अखाड़े महाकुंभ से प्रस्थान करने की तैयारी में हैं और सभी महा पर्व भी पूरे हो चुके हैं, ऐसे में भीड़ कम होती जाएगी। उस वजह से भी माना जा रहा है कि ऐसी घटनाओं में किसी के हताहत होने की संभावना काफी कम है।
इतना जरूर है कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई थी, उस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई और कई घायल बताए गए। वहां भी मौत के असल आंकड़ों को लेकर राजनीति जारी है, विपक्ष का आरोप है कि राज्य सरकार असल आंकड़ा छिपाने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार जांच की बात कर रही है। वैसे अब तो सभी बड़े नेताओं ने भी कुंभ में आस्था की डुबकी लगा ली है। आखिरी वीआईपी शख्सियत देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहेंगी।