Haidrabad : बिहार सहयोग समिति के पत्र को सीएम ने लिया संज्ञान में | Naya Savera Network
- हैदराबाद से पटना के लिए ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को लिखा पत्र
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। हैदराबाद से पटना जाने की ट्रेन की समस्या को लेकर पत्र को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान में लिया है। बिहार सहयोग समिति तेलंगाना हैदराबाद से पटना के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर कई सालों से संघर्षरत है। इसी परिपेक्ष में बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र भेजा था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्र को संज्ञान में लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र भेजकर हैदराबाद से पटना के लिए नई ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष विनय कुमार यादवन कहा कि बिहार जाने वालों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। छठ पूजा गर्मी के दिनों में ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल होता है। इस संबंध में बिहार सहयोग समिति वर्षों से अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं। इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा गया है। मुख्यमंत्री का सहयोगात्मक रवैया हमारे मनोबल को बढ़ाता है। बिहार के सभी लोगों को नई ट्रेन चलाने की दिशा में सहयोग करना चहिए।