UP News : मानव सेवा क्लब के शिव भजन संध्या में भक्तिमय हो गया वातावरण | Naya Savera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। मानव सेवा क्लब की ओर से महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर शिव जी के भजनों के सुन्दर प्रस्तुतिकरण से वातावरण शिवमय हो गया। मानव सेवा क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय के सभागार में गायक प्रकाश चंद्र सक्सेना ने जय- जय शिव शंकर कांटा लगे न कंकड़ गाकर श्रोताओं से बहुत वाहवाही लूटी। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने सुबह- सुबह लो शिव का नाम कर ले वन्दे सब काम प्रस्तुत करके वातावरण भक्तिमय कर दिया।
अरुणा सिन्हा का शिव के चरणों में जो मांगो वही मिलेगा, मंजू लता का चलो श्याम सुंदर मिलने को भोले सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। रीता सक्सेना, प्रीति, मंजू लता, शोभा सक्सेना, कल्पना, शकुन, रश्मि, जितेंद्र, मुकेश सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना, मधु, निधि मिश्रा, अजय चौहान ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नोएडा से पधारे भजन गायक अनिरुद्ध कुमार अनु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन्द्र देव त्रिवेदी, जितेंद्र, रश्मि, राजेश सक्सेना, बीना शर्मा, प्रदीप माधवार, रीतेश साहनी, अंजलि सक्सेना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।