UP News : नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, जेल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बस्ती। बुधवार को थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेंद्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा नाबालिग किशोरी की बरामदगी करते हुए नाबालिक किशोर को बहला-फुसलाकर भगाने वाले मु0अ0सं0 12/25 धारा 137(2),87,352 BNS से संबंधित अभियुक्त सूरज पुत्र रमेश निषाद साकिन ऊंभाई थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष को भिउरा पुल नहर से गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह थाना दुबौलिया जनपद बस्ती,उपनिरीक्षक अजय गौड़ थाना दुबौलिया जनपद बस्ती,का0 हरेंद्र यादव महिला कांस्टेबल साधना पांडेय थाना दुबौलिया जनपद बस्ती रहे।