National : तेलंगाना बिहार सहयोग समिति द्वारा अखंड अष्टयाम आयोजित 26 को | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर तेलंगाना बिहार सहयोग समिति द्वारा हर साल की भांति इस साल भी अखंड अष्टयाम हरिकीर्तन कि आयोजन दुर्गा माता मंदिर इंदिरा नेहरू नगर मल्काजगीरी में 26/2/25 को साम चार बजे शुरू होगी और 27 तारीख साम चार बजे समाप्त होगी उसके बाद साम 6 बजे से राम विवाह भी कराया जाएगा।
इस मौके पर समिति द्वारा हैदराबाद के सभी भजन मंडली को निमंत्रण दिया गया है और हैदराबाद के सभी यूपी, बिहार झारखंड के सभी समाज के लोगों को भी बुलाया गया और सभी गन मान को भी निमंत्रण दिया गया। समिति द्वारा अन्नदानम का कार्यक्रम और प्रसाद वितरण किया जाएगा। सभी भक्तों से निवेदन है कि अपने परिवार के साथ अखंड अष्टयाम में आकर पुण्य के भागी बने।
इस मौके पर समिति केन्द्रीय समिति के सुशील ओझा, जयंत यादव, अध्यक्ष विनय यादव, उपाध्यक्ष दीपक यादव, मनोज यादव, सचिव सागर भगत, सुनील भगत, मनोज भगत, रंजीत यादव, गोपाल भगत, आंनद गुप्ता, ललन मिश्रा, सुनील ठाकुर, बिनोद यादव, धिरज यादव, सुरज यादव, गुलशन कुमार, भारी मात्रा में युवा कार्यकर्ताओ ने भी अपनी भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।