Mumbai News : अंबिकानगर में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। पूर्व सांसद पूनमताई महाजन की पहल पर चांदीवली, सुंदरबाग, अंबिका नगर में शिवशक्ति-भीमशक्ति मित्र मंडल द्वारा संचालित श्री शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। पुनर्निर्मित मंदिर का उद्घाटन आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया। इस मौके पर दीपक कसबे, दिलीप लोमटे, रियाज मुल्ला, शिवा पाणिग्रही, चेतन सिंह, ओम प्रकाश प्रसाद, सनी गायकवाड, अजय कुमार, मिथलेश सिंह उपस्थित थे।