Mumbai News : प्रभु श्रीराम और सनातनियों से टकराने वालों को खोनी पड़ी सत्ता: भवानजी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। गत दिनों मुंबई के दादर में स्थित भगवान श्री सिद्धिविनायक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी की प्रार्थना सुनी और दिल्ली की भ्रष्ट केजरीवाल सरकार को हटाकर दिल्ली के लोगों के लिए भाजपा की सरकार लाकर विकास का द्वार खोल दिया। मन्नत पूरी होते ही बाबूभाई भवानजी ने 12 फरवरी को अयोध्या पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रभु श्रीराम से बंगाल में दलित, हिंदू, सनातनी विरोधी और उन पर जुल्म और अत्याचार करने वाली ममता बनर्जी की सरकार से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की। वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी ने प्रभु श्रीराम की दर्शन यात्रा में अन्य
दर्शनार्थियों के साथ मिलकर सिया वर रामचंद की जय, जय जय श्री राम, और 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का जयकारा लगाया। दिन भर यह तीनों जयकारा चलता रहा और भक्तों के साथ भवानजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए, भारत की उन्नति और जल्द ही हिंदू राष्ट्र घोषित होने के लिए प्रार्थना की। भवानजी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठा दुष्प्रचार तथा जनता को गुमराह कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन भूमि अयोध्या संसदीय सीट जीतकर अहंकार का दंभ भरने वाली समाजवादी पार्टी को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में इसी जनता ने उसे उसकी औकात बता दी है, लिहाजा भाजपा उम्मीदवार को 60 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक जो भी प्रभु श्रीराम और सनातनियों
से टकराया है, उसने सत्ता खोई है। मिल्कीपुर तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।