MUmbai News : रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है: लल्लन तिवारी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भाईंदर। रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। साथ ही रक्तदान करने वाला भी खुद को अनेक प्रकार के रोगों से बचा सकता है। यही कारण है कि रक्तदान को श्रेष्ठ दान कहा गया है। भारत रत्न राजीव गांधी ब्लड बैंक तथा मीरा भाईंदर महानगरपालिका के सहयोग से श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, कामर्स एंड साइंस ,मीरा रोड की एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्रों के अलावा शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़े जोश और उत्साह से भाग लिया।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषि कुमार शर्मा ने रक्तदान को प्रेरणादायक कार्य बताया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ मयूर दुबे भी उपस्थित रहे ।कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजय मिश्रा और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राम भवन यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार पूर्वक धन्यवाद दिया। रक्तदान शिविर में 750 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था। करीब 250 यूनिट रक्तदान इकट्ठा कर कॉलेज ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।