Mumbai News : अखिलेश यादव के दीवाने विनीत यादव से सपा नेता ने की मुलाक़ात | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव की दीवानगी में नाबालिग विनीत यादव (१२ बर्ष) विगत १४ फ़रवरी को अपने घर दिवा-थाने, महाराष्ट्रा से अखिलेश यादव से मुलाक़ात करने के लिए घर छोड़कर निकल गया। मुम्बई से ट्रेन पकड़ कर जाते समय खंडवा, मध्यप्रदेश में रेलवे पुलिस ने गिरफ़्तार किया तो सब मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने उसके पिता को बुलाकर परिवार के हवाले कर दिया।
जब यह खबर मीडिया के माध्यम से सपा नेताओं के संज्ञान में आई तो तत्काल समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने विनीत के पिता राजकुमार यादव से फोन पर बात की और लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशवप्रताप यादव को तत्काल उनके परिवार से मुलाक़ात करने के लिए कहा। वरिष्ठ नेताओं के आदेशानुसार सपा नेता केशव प्रताप यादव ने अपने साथियों के साथ जाकर विनीत यादव के परिवार से मुलाक़ात की और विनीत यादव का स्वागत एवं सत्कार किया। उनके परिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जल्द से जल्द मिलवाने का भरोसा दिलाया।
केशव प्रताप यादव ने कहा कि विनीत के परिवार के लोग जब भी मिलने की योजनानुसार हमें सूचित करेंगे, उनके पूरे परिवार को लखनऊ ले जाकर सह सम्मान अखिलेश यादव से मिलवाया जाएगा। इस मुलाक़ात के दौरान वरिष्ठ सपा नेता शिवसागर यादव(कल्याण), महासचिव रमेशचन्द्र यादव, मुलायम विचार मंच के संयोजक एवं समाजसेवी राम नरेश यादव, पंकज यादव (मल्हनी), पत्रकार शैलेश यादव, पत्रकार विनीत तिवारी, पत्रकार मुन्ना यादव 'मयंक', महेंद्र यादव, सुनील यादव एवं दिनेश गौतम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।