Jaunpur News : नारी की सामाजिक स्थिति विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षण एवं महिला अध्ययन केन्द्र प्रभारी डा जाह्नवी श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5 और महिला अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नारी की सामाजिक स्थिति विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में डॉo पूनम श्रीवास्तव मिशन शक्ति संयोजक ने किया। इस  आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह के निर्देशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


इस मौके पर डॉo कर्मचंद यादव, डॉo अपर्णा सिंह, डॉo रागिनी सिंह, डॉo रेखा मिश्रा के नेतृत्व में छात्र—छात्राओं द्वारा महिला शशक्ति करण के उपलक्ष्य में महिलाओं की शिक्षा, रहन-सहन, भेदभाव, विचारों पर चर्चा कर उन्हें सदा ही अपने प्रति अग्रसर रहने और समाज की गतिविधियों को बदलते हुए एक वरिष्ठ नागरिक होकर हमेशा आगे बढ़ने और एक ऊंचाई हासिल करने की बात रखी गई। इस अवसर पर छात्र प्रियांशु दुबे, गौरव, श्रेया, पूजा, रोली आदि की उपस्थिति रही
 सक्रिय ओजस्वी वक्ता के रूप में छात्रों ने अपने विचारों को सबके सामने रखते हुए सबको उद्देशित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा मिशन शक्ति वालंटियर काजल उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने किया।






*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें