Jaunpur News : प्रसव के दौरान नवजात, प्रसूता की मौत | Naya Savera Network
- सीएमओ को जांच करके मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता और नवजात की मौत हो गई है। मामले में परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामले में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए जिलाधिकारी ने जांच कर अनियमितता पाए जाने पर अस्पताल को सीज करने तथा डाक्टर पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश सीएमओ को दिया है।
थाना मछलीशहर के चौबेपुर निवासी खुशबू पत्नी संतोष कुमार अपने मायके जहासापुर से शनिवार की भोर में नगर स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए आई थी। डाक्टर ने नार्मल प्रसव कराने की बात कही। जांच कराई तो गर्भ में शिशु की मौत हो जाने की रिपोर्ट आई। डाक्टर ने नार्मल प्रसव के जरिए मृत नवजात को बाहर निकाल दिया। प्रसव के बाद महिला को रक्त स्राव होने लगा जिसे डाक्टर ने रोकने की कोशिश की किंतु सफलता नहीं मिली तो जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जब मृत्यु की जानकारी परिजनों को हुई तो वे मछलीशहर में अस्पताल पर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी किसी ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सीएमओ लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र को दिया।
जिलाधिकारी ने मामले में जांच कर अस्पताल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश सीएमओ को दिया। सीएमओ ने सीएचसी के अधीक्षक मेजर डॉ तपिश कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। शनिवार की दोपहर में घटित घटना की जांच करने सायं नायब तहसीलदार संतोष यादव और थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह भी मौके पर पहुंचे। अस्पताल की संचालक महिला डाक्टर को पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अपने साथ लेकर कोतवाली गई है। मृत महिला का शव अस्पताल के सामने एंबुलेंस में ही शाम पड़ा रहा।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ तपिश कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में अस्पताल संचालन के लिए कराए गए रजिस्ट्रेशन में जिस डाक्टर का नाम है, वह उपस्थित नहीं मिली हैं। उनके स्थान पर अन्य डॉक्टर काम देखती मिलीं। घटना की जांच के लिए डाक्टरों की टीम गठित की गई है। रिपोर्ट आने पर आगे कार्यवाही की जायेगी। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह का कहना है कि अस्पताल की महिला चिकित्सक को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली में लाया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकद्दमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News