Jaunpur News : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ | Naya Savera Network
- फैक्ट्री का संचालन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
- थाना सरायख्वाजा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई
- 9 अवैध शस्त्र (निर्मित व अर्धनिर्मित) व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरायख्वाजा थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अनापुर चौराहे के निकट राजेश वेल्डिंग शॉप से अवैध असलहां बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन), एक 315 बोर देशी तमंचा, सात पिस्टल बाडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, पाँच स्लाइड, आठ नाल (चार निर्मित और चार अर्धनिर्मित), 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), मिली मशीन एक (SEW MFG BY SAGGU ENGINEERING), दो ग्रिन्डर (एक पीले रंग का जिस पर पॉलीमाक लिखा है व दूसरा हरे रंग का), दो ड्रील मशीन, एक डिग्री कंपास, दो हथौड़ी, एक पिलास, एक सिलाई रिंच को मौके से बरामद किया गया।
दुकान के मालिक संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुहाई थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार करते हुए बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 78/25 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह, उनि राहुल रंजन, हे.का. वीरेन्द्र यादव, दिनेश यादव, का. मनोज कुमार थाना सरायख्वाजा, एसओजी के प्रभारी राम जनम यादव, उ.नि. संजय कुमार सिंह, आशुतोष गुप्ता, हे.का. संदीप सिंह, औरंगजेब खान, विक्रम सिंह रघुवंशी, का. अमित कुमार यादव, आनंद कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News