Jaunpur News : पिकअप के धक्के से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत, बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी | Naya Savera Network
- शादी का माहौल मातम में तब्दील
- पिकअप के धक्के से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर जमदहां बाज़ार में मंगलवार की देर रात विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सोंधी पर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मामा को मृत घोषित कर दिया गया जबकि भांजे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर पहुंचने के बाद भांजे ने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुघरपुर निवासी गुलशन बिंद (23 वर्ष) पुत्र जोखन बिंद खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां में अपनी बहन के घर सत्यम के छोटे भाई शिवम का जन्मदिन के कार्यक्रम में आए थे। रात करीब 9 बजे वापस अपने भांजे सत्यम बिन्द पुत्र सुभाष बिंद (12) निवासी जमदहां को साथ बाइक पर बैठा कर अपने घर वापस सुघरपुर लौट रहे थे, तभी जमदहां मदरसा महमूदिया के पास मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने गुलशन को मृत घोषित कर दिया। वहीं भांजे सत्यम ने भी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक गुलशन 5 बहन दो भाई सोनी, मोनी, चाँदनी, रानी व राधिका 5 बहनें है, उसका एक छोटा भाई अंकित है। वहीं सत्यम दो भाई एक बहन हैं। बड़ी बहन सुषमा का आज बरक्षा था और 23 फरवरी को शादी थी। घर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गई। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि दुर्घटना में दोनों युवक की मौत हो गई है। अज्ञात में मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News