Jaunpur News : छात्र को गोली मारने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा | Naya Savera Network
- आपसी मारपीट में वर्चस्व को लेकर हुई थी घटना
- 2 नामजद समेत 5 गिरफ्तार भेजे गए जेल
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। कर्रा इंटर कॉलेज के सामने शुक्रवार को छात्र को गोली मारने की घटना का पुलिस ने तीसरे दिन खुलासा करते हुए दो नामजद समेत 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपस में हुई मारपीट में वर्चस्व को लेकर छात्र को गोली मारी गई थी। घटित घटना का कारण आपसी रंजिश व बार-बार लड़ाई झगड़ा करना रहा। घटना में घायल आदर्श सिंह (17) निवासी बोड़सर खुर्द की मां अनिता देवी ने तीन के विरुद्ध तहरीर दी थी। पुलिस ने घटना में शामिल योजना बनाने वाले तीन अन्य समेत पांच को गिरप्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपित अंशुमान उर्फ अंशु सिंह निवासी मंदूपुर ने 11वीं का छात्र आदर्श जो परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था को कॉलेज गेट के सामने ही पीछे से गोली मारकर बाइक से फरार हो गया। गोली मारने की योजना बनाने में शामिल अन्य 4 आरोपितों विशाल कुमार पुत्र प्रशांत कुमार, सुधांशु कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी बिहद्दर, आर्यन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी सिधौनी व अभिषेक सिंह उर्फ बड़े निवासी बोड़सर खुर्द को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा व मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया। ये पांचों आरोपित क्षेत्र के बलुआ विजयीपुर के रास्ते भागने के प्रयास में थे कि जरिए मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष व एसओजी प्रभारी रामजनम यादव फोर्स के साथ पहुंच कर दबोच लिया। पांचों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया। नामजद एक आरोपित आयुष सिंह पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस की जांच अभी जारी है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News