Jaunpur News : कपड़े की दुकान में लगी आग | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के शाही किले के पास एक कपड़े की दुकान में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी एक साथ तीन गाड़ियों को लेकर घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो दुकान के बाहर दोनों शटर में ताला बंद था और दुकान मालिक भी मौके पर मौजूद नहीं था। यूनिट द्वारा दुकान मालिक न होने के कारण ताला तोड़कर तथा लाइट को बंद करवाकर शटर को उठाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया। कुछ देर पश्चात दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच आये। चौकी इंचार्ज सिपाह भी मौके पर मौजूद थे। आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। आग जीसान निवासी अबीरगढ टोला की दुकान मजीद एण्ड सन्स क्लाथ स्टोर में लगी थी। फायर यूनिट की सूझबूझ व तत्परता व त्वरित कार्रवाई के कारण अधिक से अधिक कपड़े को बचा लिया गया हैं।