Jaunpur News : प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास के मुख्य इकाई : सीमा | Naya Savera Network
- कार्यक्रम में ट्राई साइकिल का किया गया वितरण
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक हुई जहां पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान विकास की प्रथम इकाई है। इस समय शासन की इतनी योजनाएं आ रही है जिससे गांव का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है आवश्यकता है हमें सक्रिय रहने की। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे यह सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके पूर्व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्रीप्रकाश शुक्ला ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने सचिवों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया तथा क्षेत्र में बने गोशाला में रखरखाव को लेकर नाराजगी जाहिर किए।
खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने मनरेगा के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अजीत यादव ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सीडीपीओ कीरन मैडम ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी करमचंद मौर्य ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से लोग को अवगत कराया। अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा शुक्ला ने किया और संचालन करम चन्द्र मौर्य ने किया। अंत में दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला 62 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News