Jaunpur News : भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब ने कक्ष संख्या 17 में क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें 30 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा और सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। केवल उन्हीं प्रतिभागियों को शैक्षणिक भ्रमण का अवसर मिलेगा, जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. अल्केश्वरी सिंह के उद्बोधन से हुई। इसके बाद डॉ. मिगफर इमाम ने भारतीय मानक ब्यूरो की शपथ दिलाई। डॉ. संजय नारायण सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। इस आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. जगत नारायण सिंह, डॉ. अंशुमान सिंह, सफीउल्लाह अंसारी, डॉ. जितेन्द्र प्रसाद यादव, हिमांशु कुमार, श्रीकृष्ण सिंह और सोमारू राम की देखरेख में विज्ञान संकाय के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। इस सफल आयोजन को कराने में बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर के भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब के संयोजक डॉ. आशुतोष पाण्डेय, सह-संयोजक डॉ. अनिल कुमार और डॉ. मिगफर इमाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में संयोजक डॉ. आशुतोष पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया।