Jaunpur News : विकास कार्यों का चेयरमैन ने किया लोकार्पण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या ने बताया कि वार्ड कलीचाबाद में मुन्नू चौहान के मकान से तिलकधारी यादव के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य 17.83 लाख रुपए की लागत से तथा मो. मैनीपुर में रमेश कन्नौजिया के मकान से अनुज प्रजापति के मकान तक व लीलादेवी के मकान से मुन्ना के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग कार्य 4.83 लाख रुपए की लागत से लोकार्पण किया गया है।
इस अवसर पर अवर अभियन्ता निर्माण दीपक कुमार शाह, अवर अभियन्ता जल रागिनी मौर्या, कार्यालय अधीक्षक अवधेश कुमार राय, प्रकाश लिपिक रिजवान, पूर्व सभासद भोला यादव, प्रधानाचार्य प्रेमनाथ यादव, तिलकधारी यादव, इरशाद अहमद, सुनील यादव, सुधीर सिंह, गुलजार अली, संतोष शुक्ला, बसंतलाल, सुरेश कन्नौजिया, रवि विश्वकर्मा, बटुकधारी, रामकिशन आदि लोग उपस्थित थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News