BREAKING

Jaunpur News : स्तन व सर्वाइकल कैंसर के प्रति सचेत रहें महिलाएं | Naya Savera Network

  • विश्व कैंसर दिवस पर नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित

केएन सिंह

बदलापुर, जौनपुर। विश्व कैंसर दिवस के पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं निफा जौनपुर के द्वारा मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ पर कैंसर जागरूकता गोष्ठी सह नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। गोष्ठी को मुख्य रूप से डॉ. मारिया शेख, डॉ. श्रुति पांडे एवं डॉ. मुन्ना पांडे ने संबोधित किया। गोष्ठी में डॉ. मारिया शेख ने शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में विस्तार से बताया। खासकर महिलाओं के स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों एवं सावधानी पर प्रकाश डाला। ब्रेस्ट कैंसर के लिए स्वयं से डायग्नोज करने का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि अर्ली स्टेज में कैंसर का इलाज सफलता पूर्वक हो सकता है। उपस्थित सभी लड़कियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। डॉ. मुन्ना पांडे ने फेफड़ा एवं ओरल कैंसर के बारे में जानकारी दी। 

Jaunpur News : स्तन व सर्वाइकल कैंसर के प्रति सचेत रहें महिलाएं | Naya Savera Network



संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाय यूनिक के बारे में बताते हुए कहा कि इस अभियान का मकसद कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। शिविर में कई महिलाओं ने अपनी कहानी साझा की जिसमें मुख्य रूप से कवेली निवासी काजल जिसके बच्चे को ल्यूकेमिया की शिकायत थी। शिविर में दर्जनों महिलाओं की नि:शुल्क जांच कर सामान्य  बीमारियों की दवाई दी गई। साथ ही साथ प्रश्न-उत्तर सेशन को भी रखा गया। सही जवाब देने वाले बच्चियों को संस्था प्रमुख डॉ. अंजू ने पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर रोशनी मौर्य, वर्तिका, पूजा मौर्य, अंतिमा यादव, अनु विश्वकर्मा आदि रहे। इस अवसर पर संस्था के सभी कार्यकर्ता लालमणि मिश्रा, मंजू सिंह, नेहा सिंह, जभी अख्तर, किरण, कंचन, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम, तौकीर अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन सौम्या सिंह ने किया।


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें