Jaunpur News : इस वजह से सपा नेताओं ने राष्ट्रपति को भेज दिया ज्ञापन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले व्यापारियों का उत्पीड़न उत्तर प्रदेश में चरम पर है। व्यापारियों के साथ आये दिन लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। कानून का भय दिखाकर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। सब इंस्पेक्टर राज का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी विभागों द्वारा व्यापारियों पर लगातार आर्थिक शोषण दोहन उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी संदर्भ में उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। यह ज्ञापन समाजवादी पार्टी व्यापार सभा द्वारा प्रेषित किया गया जिसका नेतृत्व सभा के प्रदेश सचिव संजीव साहू अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने किया। इस अवसर पर शेखर साहू जिलाध्यक्ष व्यापार सभा, अरुण सिंह, सपा की वरिष्ठ नेता पूनम मौर्या, रोहित बैंकर, अंजुम सिद्दीकी, शमीम अहमद, दीपक गुप्ता, शशि सेठ, महेन्द्र पाण्डेय सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।