Jaunpur News : महिला के गले से चेन छीनकर फायरिंग करते बदमाश फरार, एक घायल | Naya Savera Network
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव सिटी स्टेशन के निकट रहने वाली वृद्ध महिला के गले से चेन छीनकर भागते हुए बदमाशों ने गोली चलाई जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी मीना श्रीवास्तव पत्नी रमेश चंद्र श्रीवास्तव शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे अपने घर दरवाजे के पास खड़ी थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 बदमाश एक ने हेलमेट और 2 ने कपड़े से मुंह बांधे हुए अचानक उनके पास पहुंच कर गले से चेन छीनकर भागने लगे। तभी उन्होंने पति रमेश को चेन छिनने की बात कहते हुए शोर मचाकर आवाज दी तो वह डंडा लेकर बाहर निकल आए। इसी दौरान शोर सुनकर पड़ोसी विजय कुमार चौरसिया रास्ते से गुजरते समय बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किये तो एक बदमाश ने उनके ऊपर तमंचे से 2 फायर झोंक दिया। नतीजतन गोली उनके कमर के पास छूते हुए निकल गई और सभी बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल के उत्तर साइड नईगंज पड़ाव की तरफ से फरार हो गए जो सीसी कैमरे में साफ तौर दिखाई दे रहा है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले की छानबीन करने में जुट गई। बता दें कि मीना श्रीवास्तव और पति रमेश चंद्र श्रीवास्तव अवकाश प्राप्त अध्यापक हैं और यह मूल रूप से बदलापुर के रहने वाले हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News