Jaunpur News : आपसी विवाद में गोलीबारी करने वाले तीन गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव में आपसी विवाद में फायरिंग कर बीडीसी सदस्य समेत तीन लोगों को घायल करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से घटना प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुआ है। बीते रविवार को क्षेत्र के वसीरपुर गांव में बीडीसी मनीष कुमार पुत्र अमर बहादुर गांव की दलित बस्ती में प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे करवाने के लिए नोडल अधिकारी को बुलवाया था। मनीष का आरोप है कि नोडल अधिकारी द्वारा सर्वे करके जाने के बाद प्रधान के परिवार के रामहित निषाद व अन्य ने मनीष के साथ सर्वे को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर प्रधान पक्ष के लोगों द्वारा की गई गोलीबारी से मनीष कुमार तथा सूरज कुमार पुत्र कल्लू को गोली लग गयी तथा राजन पुत्र त्रिभुवन को चाकू लग गया। मनीष को गोली पेट में तथा सूरज को कंधे में लगी है। इस मामले पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी रामहित निषाद, अविनाश रंजन और पंकज निषाद उर्फ रिंकू को गिरफ्तार करके चालान कर दिया।