Jaunpur News : पॉलिटेक्निक चौराहे पर सड़क टूटी होने पर DM Jaunpur ने जताई नाराजगी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों जौनपुर-वाराणसी, सुल्तानपुर रामपुर-भदोही, आजमगढ़ मार्ग पर की गई सुरक्षात्मक उपायों क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत, यातायात व्यवस्था आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने रेस्टोरेशन कार्य आदि की भी समीक्षा की। सेंट पैट्रिक स्कूल से पंचहटिया तक पैचिंग कार्य, मड़ियाहूं-भदोही मार्ग के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में आने वाले समस्त अवरोधों के सन्दर्भ में कृत कार्रवाई से अवगत करायें। पॉलिटेक्निक चौराहे पर सड़क टूटी होने पर नाराजगी व्यक्त की। यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि वाहनों की फिटनेस जांच समय-समय पर की जाय तथा वाहन चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण और सड़क सुरक्षा तथा यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य तथा अन्य उपस्थित रहे।