Jaunpur News : निःशुल्क जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न | Naya Savera Network
- सिझवारा ने टाइगर इलेवन को 9-1 से रौंदते हुये प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित खेल मैदान में रविवार को आयोजित निःशुल्क जिलास्तरीय खेलकूद का महामुकाबला केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा बनाम टाइगर इलेवन के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि केराकत पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह, डोभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह व युवा समाजसेवी मुकेश सिंह ने फीता काटकर खिलाड़ियों के परिचय के साथ मैच को प्रारंभ कराया।
खिताबी मुकाबला जीतने के उद्देश्य से मैदान में उतरी सिझवारा टीम ने पहले हाफ के पांचवें मिनट में एक गोल दाग अपनी जीत की मंशा जाहिर कर दी। खेल के पहले हाफ के समाप्ति तक सिझवारा की टीम 3 गोल और दाग प्रतियोगिता में 4-0 की बढ़त बना ली।
वहीं खेल के दूसरे हाफ में टाइगर इलेवन की टीम मैच में वापसी करने के उद्देश्य से मैदान में उतरी, मगर दूसरे हाफ में भी सिझवारा की अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 गोल दाग जीत की उम्मीद को पक्का किया। पहले व दूसरे हाफ में टाइगर इलेवन की टीम गोल दागने की जद्दोजहद करती रही। मैच के आखिरी मिनट में टाइगर इलेवन की टीम से शाद खान ने एक गोल दागने में सफल रही।
खेल समाप्त होने तक सिझवारा की टीम ने टाइगर इलेवन को 9-1 से परास्त कर विजेता बनी। विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी व नगद पांच हजार रूपया व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्राफी व नगद तीन हजार रुपए से नवाजा गया। खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जांबाज खान को मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच सैफ कुरैशी को दिया गया।
- आयोजक फौजी सुबास यादव ने अतिथियों का किया स्वागत
- खेल समाज को जोड़ने का करता है काम: केडी सिंह
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News