Jaunpur News : नशे में धुत पुलिसकर्मी ने खाकी को किया शर्मसार! | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के सामने नशे में धुत पुलिसकर्मी रामधनी यादव का नशे में धुत होकर पुलिस चौकी के सामने गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हेड कांस्टेबल नशे में धुत होकर इस कदर बेसुध पड़ा था कि उसे चौकी वालों को उठाने की कोशिश भी नाकाम रहीं। राहगीर और स्थानीय लोगों ने इस नजारे को देखकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी ही इस हालत में होंगे तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो संबंधित सिपाही पर कार्रवाई की जा सकती है, जो यह घटना पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी सबक हो सकती है।