Jaunpur News : दिल्ली जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न | Naya Savera Network
- बोले जिलाध्यक्ष - विकास और सुशासन की जीत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के कार्यालय पर दिल्ली एव मिल्कीपुर के जीत पर भाजपाइयों ने पटाका फोड़कर एव एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जीत की बधाई देते हुये कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे अब वह शराब घोटाले में आरोपी बन गए। वहीं मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है। इस मौके पर जिला महामंत्री सुशील मिश्र, राम सिंह मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा जौनपुर आमोद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अनिल गुप्ता, मेराज हैदर, इंद्रसेन सिंह, सुरेंद्र मिश्र, शैलेश सिंह, नरेंद्र विश्वकर्मा, सुजीत सिंह, दिग्विजय सिंह, नीरज मौर्य, शशांक सिंह शानू, करतार, रोहित पाल, मोहित, विशाल, सिधुराज मौर्या आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी नगर दक्षिणी द्वारा आयोजित विजय जुलूस में बोलते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल एवं अमित श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि दिल्ली चुनाव में नरेन्द्र मोदी की गारंटी चली है। डबल इंजन की सरकार पर दिल्लीवासियों ने पूरा विश्वास जताया है। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष डा. कमलेश निषाद ने कहा कि दिल्ली की जीत ने यह साबित कर दिया कि झूठ और फरेब की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलती। दिल्ली की जीत पर कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुये आतिशबाजी करके ढोल-नगाड़े के साथ एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई प्रेषित किया।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि देश की जनता आज भी मोदी सरकार योगी सरकार पर भरोसा करती हैं इसलिए देश के 18 राज्यों में भाजपा गठबन्धन सरकार थी आज दिल्ली में प्रचंड बहुमत से देश में भाजपा गठबन्धन की 19 राज्य में सरकार हो गई और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में 61 हजार वोटों से जनता ने चुनाव जिताकर योगी सरकार पर भरोसा जताया है।
इसी क्रम में मड़ियाहूं : नगर के गांधी तिराहे पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की पटाखें फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू दिलीप साहू उर्फ़ गुड्डू, डॉ. परमजीत सिंह, पंकज केसरी, अरविंद चौरसिया, मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, जिला मंत्री स्कंद पटेल, दिलीप पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविशंकर दुबे, अरुण कुमार मिश्रा, शिव शंकर मोदनवाल, नागेंद्र पटेल, विजय पटेल, शरद उपाध्याय, विजय मिश्रा, राजकुमार, संतोष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News