Jaunpur News : सिकरारा में हादसा, ट्रक से टकराई कार | Naya Savera Network
- 5 घायल, एक ही परिवार के सभी, संगम स्नान कर लौट रहे थे घर
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव महावीर बाबा के पास बुधवार की सुबह 6 बजे के करीब एक ही परिवार के 6 लोग संगम से स्नान करके लौट रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से कार टकरा गई। हादसे 5 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनते ही आस-पास के लोग बीच-बचाव करने के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि बिहार के सिवान जिला हर्बल गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी बसंती, पुत्री सुमन यादव, रीवा, पुत्र मृत्युंजय व अमित सभी अपने निजी कार में बैठकर प्रयागराज स्नान के लिए गए थे। लौटते समय सुबह 6 बजे बोधापुर महावीर बाबा के पास विपरीत दिशा से सीमेंट लादकर आ रही ट्रक से ओवरटेक करने के चक्कर में कार टकरा गई, जिसमें बसंती को छोड़कर अन्य 5 लोग घायल हो गए।
We're now on WhatsApp. Click to join.
We're now on WhatsApp. Click to join.
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News