Jaunpur News : 218 परीक्षा केंद्रों पर होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं | Naya Savera Network

  • डीएम-एसपी ने बैठक कर बनाई रणनीति
  • 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 के सम्बन्ध में बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित (हाईस्कूल/इण्टर) परीक्षा वर्ष-2025, 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 मार्च के मध्य में दो पालियों में (प्रथम पाली समय प्रातः 8:30 बजे से 11.45 बजे तक, द्वितीय पाली सायं 2 बजे से 5.15 बजे तक) की अवधि में आयोजित होगी। कक्षा-10 में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 74938, कक्षा-12 में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 80164, वर्ष 2025 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 155102 है। कुल 218 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट 6, सेक्टर मजिस्ट्रेट 23 एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट 218 तैनात किये गये हैं। 


जनपद में संवेदनशील 24 तथा अति संवेदनशील 13 परीक्षा केन्द्र हैं। परीक्षा कन्ट्रोल रूम का गठन कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में किया गया है। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 6 सचल दस्ते बनाये गये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण ढंग से संपादित करायी जाय और परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वाले तथा कराने का प्रयास करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान भ्रम फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। निर्देशित किया कि जनपद में परिवहन, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे। परीक्षा केन्द्र के आस-पास साफ-सफाई कराना सुनिश्चित की जाय। परीक्षा केन्द्र के पास फोटो कापी की दुकानें संचालित नहीं की जायेंगी। परीक्षा में लगे सभी लोगों के पहचान पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये।


इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी जाएगी जिसके लिए जनपद की एलआईयू, उड़न दस्ता, वीडियो सर्विलांस टीम के साथ अन्य ऐजेन्सिया भी सक्रिय रहेंगी। सभी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अधीनस्थों के स्तर से गड़बड़ी होने पर भी क्रेन्द्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी तय की जायेगी, इसके लिए अपने अपने अधीनस्थों को भी शासन के मंशा से अवगत करा दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरविन्द वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


We're now on WhatsApp. Click to join.

We're now on WhatsApp. Click to join.


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें