Jaunpur News : नाव घाट पर 2100 नारियल पानी का हुआ वितरण | Naya Savera Network
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर चक प्यार अली नाव घाट शिव मंदिर पर भक्तों को 2100 नारियल पानी का वितरण मोहल्ला निवासी राजेश सोनकर द्वारा किया गया। अपने सहयोगियों के साथ वह सुबह से ही मंदिर पर डटे थे। इस दौरान मनोज, विशाल कृष्णा, राहुल, कुशांत मौर्य उर्फ काली आदि मौजूद थे।