Jaunpur News : स्वस्थ्य शरीर में होता है स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास : बृजेश सिंह प्रिंसू | Naya Savera Network
- 700 छात्र-छत्राओं को वितरित किया स्मार्टफोन
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। श्री गणेश राय महाविद्यालय डोभी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि जीवन में खेल का विशेष महत्व है। कहा कि महाविद्यालय का जनपद ही नहीं शिक्षा जगत में बड़ी प्रतिष्ठा है। अपने स्थापना काल से ही शैक्षिक गुणवत्ता में नया प्रतिमान स्थापित किया है। श्री सिंह ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत 700 छात्र-छत्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया।
अन्तरविश्वविद्यालयीय टीम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी। महिला छात्रावास में प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह के साथ वृक्षारोपण भी किया। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम व खेलकूद आवश्यक है। पठन पाठन व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वस्थ्य मस्तिष्क का होना आवश्यक है। प्राचार्य ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन हरिनाम सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. हर्षवर्धन सिंह, प्रो. रमाशंकर सिंह, प्रो. सरिता सिंह, प्रो. राजेंद्र प्रसाद, प्रो. मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News