Mumbai News : राज्यपाल ने विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम और स्वच्छता सुविधाओं का किया निरीक्षण | Naya Savera Network
- सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से किए गए कक्षाओं के आधुनिकीकरण का कार्य सराहनीय: राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने को कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर) से समाज सेवा को अनिवार्य बनाए जाने के बाद पिछले दशक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। इस निधि से सरकारी और अर्ध-सरकारी विद्यालयों के आधुनिकीकरण का कार्य सराहनीय है।
राज्यपाल राधाकृष्णन ने परेल स्थित श्री तुलसी हिंदी माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया और वहां सीएसआर से निर्मित स्मार्ट क्लासरूम और स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्टुडेंट्स और कॉरपोरेट के दिग्गजों को संबोधित किया।
राज्यपाल ने कहा कि स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल बोर्ड उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्मार्ट शिक्षक भी आवश्यक हैं। यदि शिक्षक बदलाव के लिए तैयार नहीं होंगे, तो आधुनिक सुविधाओं का पूरा लाभ विद्यार्थियों तक नहीं पहुंचेगा। युवा अनस्टॉपेबल नामक गैर-सरकारी संस्था की पहल से देशभर में विद्यालयों के आधुनिकीकरण की मुहिम चलाई जा रही है। इसी योजना के अंतर्गत इस विद्यालय को स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक स्वच्छता सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में कई परिवर्तनकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत रेलवे में बायो-टॉयलेट लगाए जाने से देश के रेलवे स्टेशन अब अधिक स्वच्छ हुए हैं।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विद्यालयों में आधुनिक स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराते समय वहां पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। राज्यपाल ने इस दौरान विद्यार्थियों के संवादात्मक (इंटरएक्टिव) माध्यम से शिक्षा के लिए तैयार की गई विज्ञान-प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का दौरा किया और विद्यालय में नव विकसित स्वच्छता सुविधाओं और स्मार्ट क्लासरूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्कूल के ट्रस्टी नवीन पांडेय, प्रिंसिपल अमित सिंह, अमित गुप्ता, ‘युवा अनस्टॉपेबल’ के संस्थापक अमिताभ शाह, एचडीएफसी बैंक ‘परिवर्तन’ अभियान की प्रमुख नुसरत पठान, अमीश त्रिपाठी सहित कॉर्पोरेट जगत के विभिन्न प्रतिनिधि और छात्र उपस्थित थे।