Entertainment News: संदेशपरक फिल्म 'लांछना' का मुहूर्त संपन्न | Naya Savera Network
मुंबई। मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली संदेशपरक फिल्म 'लांछना' का मुहूर्त रांची (झारखंड) स्थित बाजपुर में संपन्न हुआ। मुहूर्त शॉट के बाद अभिनेता शेखर वत्स, मनोज कुमार व अन्य कलाकारों पर फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माया गया। आम इंसान के मन में शामिल मोह माया व मानवीय वेदना का सांसारिक जीवन में पड़ रहे प्रभाव और व्याप्त आभाव के यथार्थ की दास्तान को बयां करती इस संदेशपरक फिल्म के निर्माता मनोज कुमार हैं। इस हिंदी फीचर फिल्म के पूर्व फिल्म निर्माता मनोज कुमार झारखंड की धरती से जुड़ी शॉर्ट फिल्म 'वांछा-द ब्लैक डिजायर' का निर्माण कर चुके हैं। शॉर्ट फिल्म 'वांछा-द ब्लैक डिजायर' वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सिनेप्रेमियों के लिए उपलब्ध है। अपनी नवीनतम फिल्म 'लांछना' को लेकर फिल्म निर्माता मनोज कुमार इन दिनों काफी उत्साहित हैं।