Entertainment News: गोल्डी यादव और काजल त्रिपाठी का नया गाना 'जहर बोलिया बोलल' रिलीज | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का नया गाना 'जहर बोलिया बोलल' रिलीज हो गया है। गायिका गोल्डी यादव अपने फैंस और ऑडियंस के बीच अभिनेत्री काजल त्रिपाठी के भोजपुरी गाना 'जहर बोलिया बोलल' लेकर गई हैं। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर गोल्डी यादव ने कहा कि 'ऐसा गाना मुझे बहुत कम गाने मिलता है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ही एकमात्र म्यूजिक कंपनी है, जो भोजपुरी के रीति रिवाज और घर परिवार से जुड़े विषय पर गाने बनाती है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद कहती हूं।'
काजल त्रिपाठी ने कहा कि 'एक बार फिर मुझे बहुत ही बढ़िया गाना में परफॉर्म करने का मौका मिला है। यह गाना बहुत ही मजेदार है जो हर किसी को पसंद आने वाला है। आजकल ऐसे गाने बहुत कम बनते हैं, तो मैं अपने फैंस आडियंस से कहना चाहती हूँ कि आप सब इस सांग को जरूर देखें और शेयर, कमेंट्स भी करें।' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना 'जहर बोलिया बोलल' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है और संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राहुल यादव तथा कोरियोग्राफर अनिल एडी हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
Naya Savera
New Delhi