Varanasi News : बिजली विभाग ने लगाया ओटीएस कैंप, चार लाख की वसूली | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सरकार की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत विद्युत विभाग ने शनिवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर बाजार में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया और बकाया बिल वसूले। प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के निर्देश पर एसडीओ मुकेश कुमार और जेई शिवजीत यादव के नेतृत्व में यह कैंप आयोजित किया गया।
इस दौरान विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी और बकाया बिल जमा कराने के लिए प्रेरित किया। कैंप में 50 ओटीएस, 35 लाइन विच्छेदन और 6 बिल संशोधन किए गए। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करते हुए लगभग 4 लाख रुपये की वसूली की। कैंप में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और योजना का लाभ उठाया। विद्युत विभाग ने ओटीएस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया ताकि क्षेत्र के अन्य उपभोक्ता भी इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
कैंप में एसडीओ मुकेश कुमार, अवर अभियंता शिवजीत यादव, कमलेश यादव, मनीष, और अखिलेश समेत दर्जनों विद्युत कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi