नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लोहता पुलिस ने मस्तान बाबा मजार के पास शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल के साथ ही 16 हजार रुपये नकदी बरामद किए गए। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर मस्तान बाबा मजार के पास मौजूद है। वह किसी को चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। इस पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस ने टड़िया कोटवा निवासी फिरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। वहीं 16 हजार रुपये नकदी भी मिली। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार, उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे, अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह और मोहन कुमार शामिल रहे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|