UP News : महाकुंभ में भंडारे के भोजन में मिट्टी मिलाने वाला थाना प्रभारी निलंबित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। महाकुंभ में भाग लेने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग आते जा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं को भोजन करना के लिए कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है। हालांकि, इस आयोजन के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने लोगों को दुखी कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि एक पुलिसकर्मी ने महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए भंडारे के भोजन प्रसाद में राख मिला दिया है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिसवाले कर कार्रवाई कर दी गई है।
- पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड
भंडारे के भोजन प्रसाद में राख मिलाने का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब यूपी पुलिस भी एक्शन में आई। इस घटना के संबंधित पुलिसवाले की पहचान सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी के रूप में की गई है। गुरुवार को पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है।
- सामने आया वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि चूल्हे पर बन रहे भंडारे के भोजन प्रसाद में एक पुलिस अधिकारी राख डाल रहा है। वीडियो सामने आते ही इस घटना को शर्मनाक बताया गया और पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस घटना पर यूपी पुलिस ने लिखा- "उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) द्वारा एसीपी सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर सोरांव थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।" बता दें कि इस वीडियो को सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी X पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है।"
- महाकुंभ में अब तक कितने लोग आए?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में रिकॉर्डतोड़ भीड़ जुट रही है। 30 जनवरी की तारीख को महाकुंभ में गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। वहीं, महाकुंभ शुरू होने के बाद से आज तक करीब 30 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान कर लिया है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
Prayagraj
uttar pradesh
Uttar Pradesh News