UP News : मिर्जापुर में बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो जख्मी | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के लालपुर कोठिलवा गांव के पास गुरुवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को चुनार अस्पताल में भर्ती कराया। मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान गांव निवासी 30 वर्षीय महेश पुत्र रमेश अपनी साथी 31 वर्षीय खुशबू के साथ बाइक से चुनार के जमुई गांव किसी काम से गए थे। वहां से लौटते समय कोठिलवा गांव के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य बाइक से हो गई। दूसरी बाइक पर राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी गांव निवासी 20 वर्षीय गोलू व 34 वर्षीय महेश पुत्र दीनानाथ सवार थे।

हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने गोलू और महेश पुत्र रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल खुशबू और महेश पुत्र दीनानाथ का इलाज जारी है। मृतकों के परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।



*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: बीएसए कार्यालय जौनपुर के एकाउंटेंट (लेखा विभाग) उमाकांत वर्मा की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy Republic Day 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें