UP News : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों को किया जागरूक | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर छह मे नीलकंठेश्वर पार्क मे विज्ञान फाउंडेशन के फेडरेशन ग्रुप की किशोरियों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के नाटकों, कविताओं,भाषण से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की बड़ी बात है कि इसके आयोजन के लिए किशोरियों ने घरों से चंदा लेकर इसका आयोजन किया।

 
जानकीपुरम में आयोजित हुए कार्यक्रम में बालागंज,पारा,अहमदगंज,मड़ियांव सहित जानकीपुरम की किशोरियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में जानकीपुरम की छात्राओं ने महिला छेड़छाड़ पर नुक्क्ड़ नाटक किया। इस नाटक के द्वारा यह बताया गया कि आज के समय मे भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। कई किशोरियो द्वारा ग्रुप डांस, कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद बच्चियों और उनके माता पिता को जागरूक किया गया। 

इस कार्यक्रम के आयोजन के एक सप्ताह पूर्व से ही छात्राओं ने आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों के बीच जाकर नुक्कड नाटक,परचा वितरण, हाउस विज़िट, सामुदायिक बैठक, रैली, संगठन गीत, के ज़रिये हज़ारो लोगों को जागरूक करने का काम भी किया है। इस कार्यक्रम में फेडरेशन के सदस्यों के साथ ही सहयोगी किशोरो ने भी मदद की।



*Happy Republic Day 2025: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: तेज डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें