UP News : एनडीआरएफ ने दो लोगों को पहुंचाई तत्काल चिकित्सीय सहायता | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला अपनी दिव्यता और भव्यता के साथ दिन प्रतिदिन लाखों और करोड़ों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर एनडीआरएफ टीम ने दो लोगों को स्नान के बाद तबियत बिगड़ने पर आवश्यक उपचार प्रदान कर राहत दी और उन्नत उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भी भेजा।

 
उल्लेखनीय है कि, महाकुम्भ के इस वृहद आयोजन में आए किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हों इसके लिए एनडीआरएफ की टीमें मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देश में हर समय तैनात है तथा सभी की हरसंभव मदद भी कर रही हैं। टीमें अपने निरंतर प्रयासों से सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में दिन-रात लगे हुए हैं।

आज दशाश्वमेध घाट पर उन्नाव जिले से आए हुए 42 वर्षीय अंकित चौरसिया तथा मिर्जापुर की 13 वर्षीय अस्तुति सिंह को महाकाल घाट पर समस्या हुई। जब पवित्र जल में स्नान करने के बाद इन दोनों श्रद्धालुओं को हाइपोथर्मिया के लक्षणों से ग्रसित होने का अनुभव हुआ तथा इनकी तबियत बिगड़ने लगी। इन घटनाओं की सूचना मिलते ही मौके पर उपस्थित एनडीआरएफ की मेडिकल टीम बिना समय गंवाए पीड़ितों के पास पहुंच कर उन्हें विशेष पॉकेट कम्बलों से ढंक कर अति आवश्यक प्राथमिक उपचार प्रदान कर राहत दी तथा उन्नत उपचार हेतु एम्बुलेंस से अस्पताल भी भेजा। 



*Happy Republic Day 2025: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें