Banda News : डिमाण्ड के अनुसार जाब कार्डों को समय से बनायेंःडीएम | Naya Savera Network
- डीएम ने विकास खण्ड तिंदवारी का किया निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
बांदा। जिलाधिकारी जे0 रीभा ने आज विकास खण्ड तिन्दवारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा सेल, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, लेखाकार कक्ष व अन्य पटलों का निरीक्षण करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से कार्यालय में तैनात स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए निर्देश दिये कि विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतवार कराये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट पत्रावली में तैयार करके रिकार्ड रखे जायें। उन्होंने मनरेगा कार्य में प्रगति रिपोर्ट चेक करते हुए डिमाण्ड के अनुसार जाब कार्डों को समय से बनाये जाने व कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने एनआरएलएम के अन्तर्गत समूहों को क्रेडिट लिंकेज कराने व ऋण दिलाये जाने हेतु बैंको में लम्बित आवेदनों का लीड बैंक मैनेजर एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धकों से संम्पर्क कर शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कलस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की ड्यूटी तिथि निर्धारित कर लगाये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।
उन्होंने मॉडल गॉवों सहित अन्य राजस्व ग्रामों में कूडा निस्तारण हेतुु आरआरसी सेन्टर के संचालन तथा निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की जानकारी लेते हुए सभी निर्माण पूर्ण आरआरसी केन्द्रों को संचालित रखने तथा आरआरसी के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र पंचायत राज्य निधि व 15वें वित्त आयोग के द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि प्रति सप्ताह ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा तथा मनरेगा व अन्य ब्लाक सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों को समय से पूर्ण करायें।
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ब्लाक परिसर में खोली गयी प्रेरणा कैन्टीन के बाहर गन्दगी पाये जाने पर सफाई की समुचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये। ब्लाक मुख्यालय के बाहर सड़क के किनारे दुकान लगी होने व गन्दगी मिलने पर तत्काल हटाकर सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार, एडीओ पंचायत सहित विकास खण्ड के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Banda News
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News