UP News : डीसीपी ने क्राइम मीटिंग में की कानून व्यवस्था की समीक्षा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल ने गोमती ज़ोन कार्यालय, बाबतपुर में क्राइम मीटिंग की। इसमें सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष, और चौकी प्रभारी ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीसीपी ने दिशा-निर्देश जारी किए। डीसीपी ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, मंदिरों, एटीएम, पेट्रोल पंपों, होटलों, ढाबों और ग्राहक सेवा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों पर लगे अनाधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने के निर्देश दिए गए। थाना क्षेत्रों में रोज़ चिन्हित स्थानों पर बैरियर पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच करने को कहा गया।