UP News : डीसीपी ने क्राइम मीटिंग में की कानून व्यवस्था की समीक्षा | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल ने गोमती ज़ोन कार्यालय, बाबतपुर में क्राइम मीटिंग की। इसमें सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष, और चौकी प्रभारी ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीसीपी ने दिशा-निर्देश जारी किए। डीसीपी ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, मंदिरों, एटीएम, पेट्रोल पंपों, होटलों, ढाबों और ग्राहक सेवा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों पर लगे अनाधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने के निर्देश दिए गए। थाना क्षेत्रों में रोज़ चिन्हित स्थानों पर बैरियर पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच करने को कहा गया।

जेल के अंदर और बाहर सक्रिय शीर्ष 10 अपराधियों की अद्यतन सूची तैयार कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ठंड और कोहरे के कारण सक्रिय घुमंतू गिरोह पर नजर रखते हुए रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और इसके उपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए होटल, ढाबों और वाहन मरम्मत केंद्रों के सामने अनावश्यक वाहन खड़ा न करने के निर्देश जारी किए गए। गोष्ठी में आगामी कुंभ मेला-2025 की तैयारी और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।

*Happy New Year 2025: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें