UP News : आजादी के महानायक थे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस: डाॅ. सुरेश | Naya Savera Network




 निर्भय सक्सेना  @ नया सवेरा 

बरेली। संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के तत्वावधान मे  स्वतंत्रता-संग्राम में नेता सुभाष चन्द्र बोस की भूमिका " विषयक विचार गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने की। रानी लक्ष्मीबाई विद्या मंदिर के सभागार में संस्था के महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस में बचपन से साहस बीरता और देश प्रेम की भावना हिलोरें ले रही थी। देश की स्वतंत्रता के लिए उन्होने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रवि शंकर गौड़ ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस सदैव हम सबको देशभक्ति की प्रेरणा देते रहेंगे। बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने सुभाष चन्द्र बोस को अमर पुरोधा बताया। अध्यक्षीय उद्बोधन में साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि नेता सुभाष चन्द्र बोस आजादी के महानायक थे। उन्होने विदेश की धरती से मातृभूमि की आजादी की हुंकार भरी। अंग्रेेज सरकार द्वारा आजाद हिन्द फौज के सैनिकों की गिरफ्तारी से उपजे आक्रोश के कारण भारतीय थल सेना और जल सेना में विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



इससे पूर्व संगीतकार उमेश चन्द्र गुप्ता, कमल शर्मा और रितेश साहनी ने अपने गीतों से पूरे वातावरण को देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं की निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता मे भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 ए की कुमारी नन्दिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9- ए की कुमारी रीतिका ने द्वितीय और 8-ए के छात्र जीवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 6 एके छात्र डेविड को चतुर्थ स्थान से सन्तोष करना पड़ा ।


इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 8-ए की छात्रा कुमारी नताशा गंगवार ने सबसे अच्छा निबन्ध लिख प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा 6-बी के छात्र तनिष्क ने द्वितीय और 9- बी के यश बाजपेई ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8- बी के छात्र रचित कुमार को चतुर्थ स्थान से सन्तोष करना पड़ा। संस्था अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, विनोद कुमार गुप्ता और विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि शंकर गौड़ ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। संचालन विद्यालय के बरिष्ठ शिक्षक कमल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक संस्था के सांस्कृतिक कार्यक्रम मन्त्री उमेश चन्द्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।


*Happy Republic Day 2025: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें