UP News : किसान दिवस में अफसरों ने सुनी किसानों की समस्या, योजनाओं की दी जानकारी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशानुसार विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि, सिंचाई, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, नलकूप, और अन्य विभागों के अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनीं। साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। बिजली विभाग ने किसानों को अवगत कराया कि ओटीएस योजना के तहत बिजली बिल में ब्याज पर छूट पाने की अंतिम तिथि समाप्त हो रही है। छूट का लाभ लेने के लिए तुरंत आवेदन करें। गौशालाओं से गोपालन के लिए गाय लेने पर किसानों को प्रति गाय 1500 प्रतिमाह मिलेगा। एक किसान अधिकतम चार गायें प्राप्त कर सकता है। जनपद में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता की पुष्टि की गई। किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 8887605941 पर संपर्क करें। इच्छुक किसान रेशम मित्र पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। जायद फसल के लिए पंजीकरण चालू है। ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों से संपर्क करने का अनुरोध किया गया। फसलों पर लगने वाले रोगों के निदान के लिए कृषि रक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर और एसएमएस/व्हाट्सएप सुविधा शुरू की है। फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि पर किसानों को अधिसूचित फसलों के लिए बीमा कराने की सलाह दी गई।