UP News: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरा,कई घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कन्नौज। कन्नौज रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन हिस्से का लेंटर शनिवार दोपहर गिर गया। इस हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर दब गये जिनमें से 23 को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी पर राहत एवं बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया में स्टेशन मास्टर के बगल के हिस्से में लेंटर डाला जा रहा था कि दोपहर करीब दो बज कर 40 मिनट पर लेंटर भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में वहां काम कर रहे करीब 40 मजदूर दब गये। अब तक 23 घायल जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं जिनमें से सात को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |