UP News: सपा महिला विधायक से अभद्रता करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर की स्वरुपनगर पुलिस ने सीसामऊ की समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक नसीम सोलंकी के साथ अभद्र आचरण करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित नेता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को खुद को भाजपा का नेता बताने वाले धीरज चड्ढा और सपा विधायक नसीम सोलंकी का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें अलाव जलाने को लेकर चड्ढा और सोलंकी के बीच तकरार हो रही थी। बातचीत के दौरान चड्ढा ने सोलंकी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।